खेल/क्रिकेट

कोरोना के बावजूद IPL टीमों से जुड़ सकते हैं विदेशी खिलाड़ी, BCCI को करना होगा यह काम

भारत सरकार की ओर से वीजा को लेकर जारी निर्देश के बाद विदेशी खिलाड़ी अब 15 अप्रैल के बाद ही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण के लिए अपनी-अपनी टीमों से जुड़ सकते हैं. उधर, चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) काशी विश्वनाथन ने साफ कर दिया है कि विदेशी खिलाड़ी 15 अप्रैल से पहले तभी जुड़ सकते हैं, जब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) उन खिलाड़ियों को विशेष अनुमति दिलवाए.

विश्वनाथन ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि अधिकतर विदेशी खिलाड़ियों ने अपना बिजनेस वीजा बुक कर लिया था और ऐसी परिस्थितियों में सरकार ने बुधवार को नया निर्देश जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि 15 अप्रैल तक उन्हें भारत आने की इजाजत नहीं दी जाएगी.

उन्होंने कहा, ‘अधिकतर खिलाड़ी बिजनेस वीजा के साथ आते हैं और वे आईपीएल में खेलते हैं. इसलिए उनके लिए तब तक आईपीएल से जुड़ना असंभव है, जब तक कि बीसीसीआई उन्हें विशेष अनुमति न दिलवाए. हम सरकार के खिलाफ नहीं जा सकते हैं.’

यह पूछे जाने पर कि अब सबसे अच्छा तरीका क्या हो सकता है, उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि बीसीसीआई को सरकार के साथ बैठक कर इस पर बातचीत करना चाहिए. मुझे लगता है कि केंद्र और राज्य सरकारों को यह समझना चाहिए कि अब उन्हें आगे क्या करने की जरूरत है. जब तक खिलाड़ियों को बीसीसीआई से विशेष अनुमति नहीं मिलती, तब तक उनका (विदेशी खिलाड़ियों का) आईपीएल टीमों के साथ जुड़ना संभव नहीं है.’