उज्जैनदेवासभोपालमध्य प्रदेश

कलेक्टर, एसपी ने छात्रावास स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर सहित रसलपुर बायपास का लिया जायजा

देवास। कोरोना वायरस से बचाव के मद्देनजर कलेक्टर श्रीकांत पाण्डे द्वारा सोमवार को छात्रावास परिसर में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक कृष्णावेणु देशावतु साथ थे। क्वॉरेंटाइन सेंटर में कई व्यक्ति रखे गए हैं। कलेक्टर ने यहां की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया, साथ आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। कलेक्टर, एसपी ने यहां सोशल डिस्टेंसिंग मार्किंग की ताकीद की। वही उनका मनोबल बढ़ाने के लिए उन्हें पोषण युक्त सामग्री दी गई ड्यूटी पर तैनात कर्मियों ने कलेक्टर व एसपी को शिकायत करी की यहां पर मरीजों को कुछ गंदगी का सामना करना पड़ता है जिसके चलते कलेक्टर ने निगमायुक्त को निर्देश दिए कि इस समस्या का निराकरण शीघ्र करें वही अन्य किसी तरह की आवश्यकता हो तो जवाबदरों से चर्चा करें साथ ही पूछा कि आपको समय पर सैनिटाइजर, हैंडग्लोज व विटामिन युक्त चीजें मिल रही है कि नहीं ।
जिसके बाद रसूलपुर बायपास चौराहे पर पहुंचे जहां ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों, नगर सुरक्षा,ग्रामरक्षा समिति सदस्यों से चर्चा करते हुए बताया कि आप लोग वाहन चालकों आम लोगों से सोशल डिस्टेंस बनाकर रखें वही बाईपास पर बैठे कुछ लोगों को देखकर कलेक्टर ने पूछा कि यह लोग कैसे आ गए जिस पर लोगों ने बताया कि हम लोग तमिलनाडु से यहां तक तो आ गए अब हमें राजस्थान के बूंदी जाना है जिस पर कलेक्टर ने उन्हें साफ कह दिया कि आप लोग आगे नहीं जा सकते हैं और आप लोगों को भोजन मिला कि नहीं साथी कलेक्टर एसपी के लिए नाश्ते के रूप में समोसे को कलेक्टर ने खाने से मना करते हुए मान्यता दिखाते हुए कहा कि यह इन लोगों को देवें जो यहां बैठे हैं पहला अधिकार इनका है जिसके बाद लोगों को वहीं पर ठहराने के निर्देश डीएसपी किरण शर्मा को दिए। वह ड्यूटी पर पुलिसकर्मियों नगर सुरक्षा 2 ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को पोषण युक्त आहार देकर उनका हौसला बढ़ाया गया।