कोरोना वायरस
लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने को लेकर फ्लैग मार्च
देवास। कोरोना वायरस से बचाव के लिए मंगलवार को प्रधानमंत्री के राष्ट्र के नाम संदेश के बाद 3 मई तक बढ़ाए गए लॉक डाउन व जनता के सहयोग की अपेक्षा करते हुए सात बिंदुओं पर विशेष जोर दिया गया । साथ ही सभी को घरों में शारीरिक दूरी के साथ क्वारंटाइन का पालन करने का निर्देश दिया गया है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन ने जिले की सभी सीमा को सील कर सघन जांच अभियान भी चला रहा है। इसी मिशन को आगे बढ़ाते हुए लॉकडाउन को सख्ती से पालन कराने के लिए मंगलवार को शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया। वज्र,सुरक्षाबल के साथ शहर के सभी मोहल्लों में फ्लैगमार्च कर लोगों को घरों में रहने को माइकिग किया। जो सड़क पर दिखे उन्हें घर के अंदर कराया। साथ ही कहा कि कोरोना एक जानलेवा बीमारी है। इसका पूरे विश्व में न दवा है न कोई टीका। लॉकडाउन का पालन कर घरों में रहकर ही इस जानलेवा बीमारी से बचा जा सकता है। बहुत जरुरी पड़ने पर घर से बाहर निकलने पर एक दूसरे से दूरी बनाने की अपील की। लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। जो बिना मतलब के बाइक अथवा कार से घरों से निकल रहे हैं उनकी वाहन जांच की जा रही है। इस निकले फ्लैग मार्च का लोगों ने फूलों से स्वागत कर वह तालियां बजाकर पुलिस प्रशासन का हौसला बढ़ाया। फ्लैग मार्च में पुलिस अधीक्षक कृष्णावेणी देशावतू समेत अन्य अधिकारी शामिल रहे।