उज्जैनदेवासभोपालमध्य प्रदेश

बिजली पोल के डीपी बॉक्स में लगी आग, अफरा तफरी


बिजली पोल के डीपी बॉक्स में लगी आग, अफरा तफरी
देवास। शहर के जवाहर चोक के बीचों-बीच डीपी में अचानक लग गई, जिससे मार्ग पर हड़कंप मच गया.ओर डीपी में आग लगने फटाके की आवाज आने लगी। जिसके बाद कुछ लोगों ने बिजली कंपनी के कर्मचारियों को भी फोन लगाकर अवगत कराया, लेकिन कोई मदद नहीं मिली. मौजुद लोगों ने मिट्टी डालकर आग बुझाने की कोशिश की. अधिकारी को मामले की जानकारी लगने के बाद लाइट बंद करवाई गई और आग पर काबू पाया गया, जिसके चलते एक घंटे बिजली बंद रही.