उज्जैनदेवासभोपालमध्य प्रदेश

देवास कलेक्टर की सह्रदयता से 209 प्रवासी मजदूर ख़ुशी ख़ुशी बसों से राजस्थान के अलग-अलग शहरों के लिए रवाना हुवे

देवास कलेक्टर की सह्रदयता से 209 प्रवासी मजदूर ख़ुशी ख़ुशी बसों से राजस्थान के अलग-अलग शहरों के लिए
रवाना हुवे
देवास। कॉरोना महामारी के कारण देश भर में जारी लॉकडाउन के चलते देश भर में लाखो प्रवासी मजदूरों को कार्य स्थल से अपने घरों की ओर जाने के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और आवागमन के साधनो के अभाव में अनेक स्थानों पर मजदूर अपने परिवार सहित कई किमी पैदल चलने पर मजबूर हो रहे है .वहीं दूसरी ओर देवास कलेक्टर श्रीकांत पाण्डे की पहल से 209 मजदूर ना केवल अपने घरों की ओर सकुशल रवाना हुवे बल्कि रात में उन्हें भर पेट भोजन करवाया गया और उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी करवाकर उन्हें हर संभव सहायता भी प्रदान की गई .
उल्लेखनीय है कि देवास जिले में अन्य राज्यों से एवं जिलो से प्रवेश करने पर मजदूरों में जिसमें कन्नौद क्षैत्र में 61 मजदूरो को अजमेर, बागली क्षैत्र से 89 मजदूरों को बूंदी, टोंक, राजोर तथा सोनकच्छ नगर से 59 मजदूरों को बूंदी व पाली राजस्थान को उनके गंतव्य स्थल तक जाने में परेषानी न हो, इसके दृृष्टिगत जिला प्रशासन द्वारा उन्हें छोडऩे के लिए वाहन व्यवस्था भी गई।