उज्जैनदेवासभोपालमध्य प्रदेश

लॉकडाउन बढ़ने के बाद फिर निकले शहर की सड़कों पर CSP, SDM व प्रशासनिक आमला

देवास। कोरोना बीमारी लगातार पांव पसार रहे कोरोना वायरस के संक्रमण के बाद भी कुछ लोग घर में बैठने को तैयार नहीं हैं। उनपर न तो अपीलों का असर हो रहा है और न ही पुलिस-प्रशासन के सख्त निर्देशों का। जरूरी काम निपटाने के लिए तय की गई समयसीमा के बाद भी लोग सड़कों पर घूमते दिखे जिसके बाद आज सुबह CSP, SDM सहित प्रशासन के अधिकारियों ने शहर कोतवाली से शहर की विभिन्न मार्गों पर घूमकर लोगो को घर मे रहने की बात कही साथ ही जिन लोगो ने मास्क नही पहने थे उन्हें मास्क भी पहनाए इसके अलावा CSP अनिल सिंग राठौड़ ने शहर के दुकानदारों से कुछ लोगो को मास्क बाटे जाने के साथ बीमारी से निजात पाने की समझाईश दे गई ।