19 मई को सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1 लाख 1 हजार 139 था. 15 दिन बाद यानी आज देश में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2 लाख को पार कर गया है.
19 मई को मरीजों का आंकड़ा था 1 लाख आज 2 लाख के पार पहुंची मरीजों की संख्या
देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2 लाख के पार पहुंच गया है. हैरानी की बात है कि महज 15 दिन में मरीजों की संख्या एक लाख से 2 लाख हो गई, जबकि एक लाख केस होने में 108 दिन लगे थे. कोरोना मरीजों के बढ़ते आंकड़े के बीच राहत की खबर यह है कि इस बीमारी से ठीक होने वालों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है.
19 मई को सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1 लाख 1 हजार 139 था, जिसमें 3163 लोगों की मौत हो गई थी. 15 दिन बाद यानी आज देश में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2 लाख को पार कर गया है. यानी अब देश में कोरोना केस के डबल होने की रेट 15 दिन है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से 3 जून सुबह रिपोर्ट के मुताबिक, देश में कुल मरीजों की संख्या 2 लाख 7 हजार 615 है. इसमें से 5 हजार 815 लोगों की मौत हो चुकी है. राहत की बात है कि करीब 50 फीसदी यानी 1 लाख 303 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं. अभी देश में कुल एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 1 हजार 497 है.
ऐसे बढ़ते गया आंकड़ा
19 मई- 101,139 केस- 3,163 मौतें
20 मई- 106,750 केस- 3,303 मौतें
21 मई- 112,359 केस- 3,435 मौतें
22 मई- 118,447 केस- 3,583 मौतें
23 मई – 125,101 केस – 3,720 मौतें
24 मई- 131,868 केस – 3,867 मौतें
25 मई- 138,845 केस- 4,021 मौतें
26 मई- 145,380 केस- 4,167 मौतें
27 मई- 151,767 केस- 4,337 मौतें
28 मई- 158,333 केस- 4,531 मौतें
29 मई- 165,799 केस- 4,706 मौतें
30 मई- 173,763 केस- 4,971 मौतें
31 मई- 182,143 केस- 5,164 मौतें
1 जून- 190,535 केस- 5,394 मौतें
2 जून- 198,706 केस- 5,598 मौतें
3 जून- 207,615 केस- 5,815 मौतें
रिकवरी रेट भी बढ़ा
कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के बीच रिकवरी रेट भी बढ़ा है. 19 मई को 1 लाख से अधिक कंफर्म केस में से 39 हजार लोग ठीक हो चुके थे. यानी 19 मई तक रिकवरी रेट 40 फीसदी था, जबकि 3 जून तक 2 लाख कंफर्म केस में से एक लाख से अधिक मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं, यानी अब रिकवरी रेट 50 फीसदी के करीब पहुंच गया है.