होम

मुंबई के अलीबाग में निसर्ग तूफान का होगा लैंडफॉल, इन इलाकों में ज्यादा खतरा

महाराष्ट्र और आसपास के राज्यों से आज चक्रवात तूफान निसर्ग टकरा सकता है. मुंबई में इस तूफान के दोपहर दो बजे टकराने की उम्मीद है, जिसको लेकर कई तरह की तैयारियां की गई हैं.

कोरोना वायरस संकट के जूझ रहे महाराष्ट्र के सामने आज एक और बड़ी चुनौती सामने खड़ी है. अरब सागर से उठा चक्रवात निसर्ग आज मुंबई और आसपास के इलाकों से टकरा सकता है. ऐसे में पूरे शहर में और खासकर समुद्री इलाकों के पास अलर्ट जारी किया गया है. बड़ी संख्या में लोगों को किनारे से हटाया गया है. मौसम विभाग की मानें तो जब निसर्ग मुंबई से टकराएगा उस वक्त हवा की रफ्तार 120 किमी. प्रति घंटा तक होगी.

जब निसर्ग महाराष्ट्र और गुजरात से टकराएगा तो भारी मात्रा में बारिश होने की आशंका जताई जा रहा है. मौसम विभाग के ताज़ा अनुमान के मुताबिक, मुंबई में दोपहर करीब दो या तीन बजे अलीबाग के इलाके में निसर्ग का लैंडफॉल हो सकता है. हालांकि, चार जून तक ही इस तूफान की रफ्तार कम पड़ जाएगी.

निसर्ग तूफान को देखते हुए मौसम विभाग ने मुंबई में हाइ टाइड के आने की संभावना जताई है. निसर्ग तूफान (Cyclone Nisarga) के दौरान 100 से 120 किलोमीटर प्रति घंटे की तूफानी हवाएं और समंदर में उठने वाली 6 फीट ऊंची लहरें मुंबई को फिर से पानी-पानी कर सकती हैं.

क्या है साइक्लोन निसर्ग?

• भारतीय महाद्वीप में पड़ने वाले हर चक्रवात तूफान को अलग-अलग नाम दिए जाते हैं, जो वक्त-वक्त पर कई देश देते हैं. निसर्ग को इस बार बांग्लादेश ने नाम दिया है, बंगाली में इसका मतलब Nature यानी प्रकृति होता है.

• भारत से टकराने वाला ये इस साल का दूसरा चक्रवाती तूफान है. हाल ही में चक्रवात अम्फान ने बंगाल और ओडिशा में काफी तबाही मचाई थी.

• ये तूफान अरब सागर से उठा है, यहां से साल में एक ही तूफान उठता है. लेकिन पिछले कुछ वर्षों में ये बदला है और ताकतवर तूफान बड़ी संख्या में आए हैं.

मुंबई से कब टकराएगा निसर्ग?

• मौसम विभाग के अनुसार, भारत में निसर्ग महाराष्ट्र के मुंबई में लैंडफॉल करेगा. इस दौरान तेज हवाएं, तेज बारिश और समुद्र में ऊंची लहरें उठेंगी.

• मौजूदा अनुमान के मुताबिक, ये तूफान अलीबाग के पास बुधवार दोपहर 2 या तीन बजे टकराएगा. ऐसे में आसपास के इलाकों को खाली करवाया गया है.

• मुंबई के अलावा गुजरात, दमन-दीव जैसे इलाकों में भी इस तूफान का असर होगा. चार जून को ये तूफान मध्य प्रदेश की ओर बढ़ेगा, लेकिन तब रफ्तार कम होगी.

कहां कितना असर होगा?

• भारत में मुख्य तौर पर चक्रवात तूफान निसर्ग महाराष्ट्र, गुजरात, दमन और दीव में असर दिखा सकता है. समुद्र से सटे इन राज्यों के इलाकों में एनडीआरएफ की टीमें तैनात हैं.

• इस दौरान महाराष्ट्र के मुंबई, पालघर, ठाणे, रायगढ़ में तेज बारिश की संभावना है. गुजरात में वलसाड, नवसारी, दंग, दमन, दादरा, नगर हवेली और सूरत में तेज बारिश हो सकती है.

• गोवा और मुंबई में सौ किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.

दोनों राज्यों में किस तरह की तैयारी?

• महाराष्ट्र और गुजरात ऐसे राज्य हैं, जहां पर कोरोना वायरस का कहर सबसे अधिक है. ऐसे में जिन इलाकों में निसर्ग का खतरा है, वहां से कोरोना के मरीजों को शिफ्ट किया गया है.

• दोनों राज्यों में NDRF की टीमें प्रभावित होने वाले इलाकों में तैनात की गई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह ने दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की है.

• महाराष्ट्र में NDRF की 16, गुजरात में 13 टीमें तैनात हैं. इसके अलावा कई टीमों को अलर्ट पर रखा गया है. दादर, नगर हवेली, दमन और दीव में भी NDRF तैनात है. इसके साथ ही भारतीय नेवी, कोस्ट गार्ड को अलर्ट पर रखा गया है.