देवास शुक्रवार को सुबह देवास में आईजी राकेश गुप्ता के देवास में पुलिसकर्मियों के संवाद कार्यक्रम पर एसपी के सामने नाराजगी व्यक्त करते हुए अवगत कराया कि बिना माक्स पहने लोगों को समझाइश दे साथ चालानी कार्यवाही भी करें जिसके बाद नवागत एसपी शिवदयाल सिंह पत्रकार वार्ता के बाद इंदिरा गांधी प्रतिमा स्थल पर अपने पुलिस महकमे के अधिकारियों और जवानों के साथ एक्शन मोड में दिखे आपको बता दें कि नवागत एसपी शिवदयाल उज्जैन सिंहस्थ मैं ट्रैफिक व्यवस्था संभाली गई थी साथ ही खंडवा में भी कोरोना के चलते लोगों को समझाइश देते दिखे थे पर देखना ही है कि पूर्व एसपी कृष्णावेणी देशावतु के छह माह के कार्यकाल से ज्यादा नवागत एसपी शिव दयालसिंह कितने खरे उतरते हैं सुना तो यह भी गया है कि नए एसपी आधी रात को साइकिल पर सवार होकर थानों का निरीक्षण करते हैं लेकिन उनका यह ट्रेलर कितने दिनों बाद देखने को मिलता है यह देखने योग्य है साथ ही शुक्रवार को एसपी ने पत्रकार वार्ता में स्पष्ट कर दिया है कि घटनाक्रम कहीं का भी हो पर संबंधित थाने को तत्काल कार्रवाई करना होगी अगर ऐसा नहीं करते कोई भी थानेदार या जवाबदार पाया जाता है तो वह कार्रवाई के लिए तैयार रहें और तो और फरियादी को पहले एक गिलास पानी पिलाया जाए उसके बाद उसकी पीड़ा सुने पत्रकार वार्ता में नवागत एसपी चाय को लेकर भी कहीं नाराज दिखे और कहा कि अगर मेरे को कब में और पत्रकारों को डिस्पोजल या गिलास में दी है तो ऐसा ना करें समान व्यवहार एक जैसा सबके लिए होना चाहिए इस तरह की कार्यशैली से यही अनुमान निकाला जा सकता है कि नवागत एसपी देवास में शायद कुछ नया करके दिखाएंगे।