होम

थमी शेयर बाजार की रफ्तार, सेंसेक्स 51,000 से नीचे आया फिर एक बार

हफ्ते की शुरुआत में 52,000 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर को छूने के बाद सप्ताह के आखिरी दिन सेंसेक्स 435 अंक टूटकर 51,000 से नीचे बंद हुआ. वहीं निफ्टी में भी बढ़त थम गई और यह 15,000 अंक से नीचे रहा…

हफ्ते की शुरुआत में 52,000 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर को छूने के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन पर 435 अंक टूटकर 51,000 अंक से नीचे बंद हुआ. शुक्रवार को शेयर बाजारों की नरम शुरुआत हुई. बीच में इनमें मामूली बढ़त आई लेकिन अंत में यह गिरकर बंद हुए. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 15,000 अंक से नीचे रहा.

सेंसेक्स सुबह लगभग 100 अंक टूटकर 51,238.02 पर खुला. दिन भर कारोबार के दौरान इसने 51,432.99 अंक के उच्चतम स्तर को छुआ जबकि नीचे में यह 50,624.33 अंक तक गिरा. कल सेंसेक्स के 51,324.69 अंक पर बंद स्तर के मुकाबले शुक्रवार को यह 434.93 अंक टूटकर 50,889.76 अंक पर बंद हुआ.

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 15,074.80 अंक पर खुला, जबकि बीते कारोबारी दिवस में यह 15,118.95 अंक पर बंद हुआ था. दिन में कारोबार के दौरान इसने 15,144.05 अंक के उच्चतम और 14,898.20 अंक के निचले स्तर को छुआ. शाम में कारोबार समाप्ति पर 137.20 अंक गिरकर 14,981.75 पर बंद हुआ.

निवेशकों की मुनाफावसूली

सप्ताह के आखिरी दिन निवेशकों के बीच मुनाफावसूली का दौर चला. इसके चलते बाजार में तेज गिरावट दर्ज की गई. इसके अलावा कमजोर वैश्विक संकेतों और डॉलर के लगातार मजबूत होने के बीच शेयर बाजार में निवेश धारणा भी मजोर रही.

सेंसेक्स पर इंडसइंड शीर्ष पर

सेंसेक्स पर सबसे अधिक लाभ में इंडसइंड बैंक का शेयर रहा. यह 1.97% तक चढ़कर बंद हुआ. जबकि सबसे अधिक गिरावट ओएनजीसी के शेयर में रही और यह 5.06% गिर गया. सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से मात्र 9 के शेयर ही ग्रीन जोन में रहे.

निफ्टी पर UPL की बहार

निफ्टी पर UPL का शेयर सबसे अधिक 2.56% की बढ़त लिए रहा. इसके अलावा इंडसइंड बैंक के शेयर में भी 2.27% की बढ़त रही. निफ्टी में शामिल 50 कंपनियों में से आज मात्र 12 के शेयर ही ग्रीन जोन में बने रह सके.