चिंतनदेश

कोरोना: कई जगह लॉकडाउन के बीच देश में 24 घंटे के अंदर 1 लाख 45 हजार केस, 794 मौतें

देश के कई राज्यों में लॉकडाउन के बीच कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 1,45,384 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा और भयानक हो चला है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के चलते 794 लोगों की मौत हुई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,32,05,926 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 77,567 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं जिसके चलते ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 1,19,90,859 हो गई है. पिछले 24 घंटे में रिपोर्ट किए गए मौत के 794 मामलों के साथ देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,68,436 हो गई है. वहीं देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 10,46,631 है. अबतक कुल 9,80,75,160 लोग वैक्सीनेट हो चुके हैं.

शुक्रवार को भी एक लाख से अधिक मामले

कोरोना की दूसरी लहर और ज्यादा घातक साबित होती नजर आ रही है. बीते शुक्रवार को महामारी की शुरुआत के बाद से नए केसों का सबसे बड़ा आंकड़ा दर्ज किया गया था. शुक्रवार को देश भर में 24 घंटे में 1 लाख, 31 हजार, 968 नए केस दर्ज हुए थे और 780 मौतें हुईं थीं. लेकिन शनिवार को आए मामलों ने अबतक के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए. कोरोना के नए 1,45,384 मामलों के साथ ही देश में 794 लोगों की मौत का मामला सामने आया है.