सुबह 9.48 के आसपास सेंसेक्स 468 अंकों की उछाल के साथ 49,417.64 पर पहुंच गया. इसके बाद दिन भर बाजार हरे निशान में रहा. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 256.71अंकों की तेजी के साथ 49,206.47 पर बंद हुआ.
कोरोना संकट के बावजूद इस हफ्ते शेयर बाजार लगातार हरे निशान में बना रहा. हफ्ते के अंतिम दिन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स सुबह 220 अंकों की तेजी के साथ 49,169.14 पर खुला. सुबह 9.48 के आसपास सेंसेक्स 468 अंकों की उछाल के साथ 49,417.64 पर पहुंच गया. इसके बाद दिन भर बाजार हरे निशान में रहा.
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 256.71अंकों की तेजी के साथ 49,206.47 पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 92 अंकों की तेजी के साथ 14,816.85 पर खुला और सुबह 9.48 के आसपास 139 अंकों की उछाल के साथ 14,863.05 पर पहुंच गया. कारोबार के अंत में निफ्टी 98.35 अंक की तेजी के साथ 14,823.15 पर बंद हुआ.
पीएसयू बैंक के अलावा सभी सेक्टर हरे निशान में बंद हुए. निफ्टी मेटल इंडेक्स में 4.7 फीसदी की तेजी देखी गई. सेंसेक्स में बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में एचडीएफसी, बजाज फिनसर्व, एमऐंडएम, एनटीपीसी, भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक आदि रहे, जबकि गिरने वाले शेयरों में बजाज ऑटो, बजाज फाइनेंस, इन्फोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक और ICICI बैंक शामिल रहे.
रुपये में मजबूती
भारतीय रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 13 पैसे की मजबूती के साथ 73.63 पर खुला. गुरुवार को रुपया 73.76 पर बंद हुआ था. कारोबार के अंत में रुपया 27 पैसे की तेजी के साथ 73.51 पर बंद हुआ.
गुरुवार को भी आई थी तेजी
गुरुवार को भी शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ था. गुरुवार को शेयर बाजार हरे निशान में खुला और थोड़े उतार-चढ़ाव के बाद अब अच्छी तेजी में पहुंच गया. सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 200 अंकों की तेजी के साथ 48,877.78 पर खुला. दोपहर 1 बजे के आसपास सेंसेक्स 303 अंकों की तेजी के साथ 48,980.69 पर पहुंच गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 272.21 अंकों की तेजी के साथ 48,949.76 पर बंद हुआ.
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 51 अंकों की तेजी के साथ 14,668.35 पर खुला. दोपहर तक निफ्टी 108 अंकों की तेजी के साथ 14,725.05 पर पहुंच गया. निफ्टी मेटल इंडेक्स में 2.5 फीसदी और आईटी, ऑटो इंडेक्स में 1.8 फीसदी की बढ़त देखी गई.