विदेशहोम

क्या टारगेट पर रूस? हमले के बीच यूक्रेन बॉर्डर पर मंडराते दिखे अमेरिकी एयरफोर्स के विमान

यूक्रेन-रूस के बीच चल रही जंग में अब अमेरिका भी पूरे तेवर में नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि अमेरिकी वायुसेना के तीन विमान रोमानिया हवाई क्षेत्र में उड़ाने भरते देखे गए हैं. ये विमान तीन घंटे से अधिक समय से उड़ान भर रहे हैं. इसमें एक पोलैंड हवाई क्षेत्र में ईंधन भरने वाला विमान है.

यूक्रेन-रूस के बीच चल रही जंग में अब अमेरिका भी पूरे तेवर में नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि अमेरिकी वायुसेना के तीन विमान रोमानिया हवाई क्षेत्र में उड़ाने भरते देखे गए हैं. ये विमान तीन घंटे से अधिक समय से उड़ान भर रहे हैं. इसमें एक पोलैंड हवाई क्षेत्र में ईंधन भरने वाला विमान है.

बता दें कि यूक्रेन पर हुए हमले के बाद रूस की एक्टिविटी को लेकर ब्रिटेन समेत अमेरिका ने कड़ा रुख अख्तियार करना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में शनिवार को अमेरिकी वायुसेना के तीन विमान दिखाई दिए हैं.

अमेरिका बोला- रूस ने हमारी कोशिशें खारिज कीं

इससे पहले अमेरिका ने रूस पर एक्शन लेते हुए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव, आर्मी चीफ समेत दूसरे लोगों की संपत्ति को फ्रीज कर दिया है. अमेरिका ने कहा है कि  हमने बेवजह के युद्ध औऱ मानवीय क्षति को रोकने के लिए कई बार प्रयास किए, लेकिन रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने अमेरिका और हमारे सहयोगियों की कोशिशों पर किसी भी तरह का अमल नहीं किया.

ट्रेजरी विभाग ने इन नेताओं को पाबंद किया

अमेरिका ने कहा कि हमारे ट्रेजरी विभाग ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन और विदेश मंत्री लावरोव पर पाबंदी लगाने की बात कही है. इसके साथ ही शोइगु और गेरासिमोव को भी इस लिस्ट में शामिल किया गया है.

ब्रिटेन भी रूस के खिलाफ आया

अमेरिका ही नहीं, दूसरे देश भी अब रूस के खिलाफ हो रहे हैं. ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने रूसी एयरलाइंस एअरोफ़्लोत को यूके में एयरस्पेस देने से मना कर दिया था. इतना ही नहीं उन्होंने भी रूस पर कड़ी पाबंदी लगाते हुए रूसी राष्ट्रपति की संपत्ति फ्रीज करने का ऐलान किया था.