करियर

गूगल समेत 5 कंपनियों को चाहिए ग्राफिक डिजाइनर

अगर आप क्रिएटिव हैं शब्दों के साथ खेलना आपको अच्छा लगता है। रंग और डिजाइंस में आप रुचि रखते हैं तो ग्राफिक डिजाइन आपके लिए बेहतरीन करियर विकल्प साबित हो सकता है। क्योंकि आज के समय में टेक्सटाइल इंडस्ट्री, फूड इंडस्ट्री, ऑटो इंडस्ट्री, टेक इंडस्ट्री, पब्लिकेशन हाउसेस, निजी कंपनियों समेत गूगल, अमेजन जैसी तमाम मल्टी नेशनल कंपनियों ग्राफिक डिजाइनर की जरूरत है। यही कारण है ग्राफिक डिजाइन फील्ड आज 50 बिलियन डॉलर की इंडस्ट्री बन चुका है। ग्राफिक डिजाइन फील्ड की ग्रोथ को देखते हुए 2025 तक इसके 160 बिलियन डॉलर के बनने की संभावना है। अगर आप बेरोजगार हैं और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप भी सफलता डॉट कॉम के Graphic Design Course के जरिए ग्राफिक डिजाइन इंडस्ट्री में अपना करियर बना सकते हैं।

कंपनी नाम पैकेज प्रतिमाह 
गूगल 90 हजार
फ्लिपकार्ट 50 हजार
अमेजन 35 हजार
टाइम्स इंटरनेट 30 हजार
मिंत्रा 28 हजार

 

  • फ्रीलांस ग्राफिक डिजाइनर
  • इन हाउस ग्राफिक डिजाइनर
  • एजेंसी ग्राफिक डिजाइनर
  • ग्राफिक डिजाइन एजुकेटर
  • आर्ट डायरेक्टर
  • इलस्ट्रेटर
  • ग्राफिक डिजाइनर

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी या डिजिटल मार्केटिंग, ग्रॉफिक्स डिजाइनिंग जैसे फील्ड में करियर बनाने की चाह रखने वाले युवा इनकी बेहतर तैयारी के लिए सफलता डॉट कॉम की मदद ले सकते हैं। सफलता द्वारा इस वक्त कई टेक्निकल कोर्सेस के साथ यूपी कॉन्स्टेबल, यूपी लेखपाल तथा अन्य कई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए भी एक्सपर्ट और वर्षों के अनुभव रखने वाले फैकल्टीज के मार्ग दर्शन में कोर्सेस चलाए जा रहे हैं। इसलिए अगर आप भी प्राइवेट या सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आप एक बार सफलता डॉट कॉम पर विजिट जरूर करें और अपनी पसंद के मुताबिक कोर्स में एडमिशन लीजिए जिसके बाद सफलता की फैकल्टी ना केवल आपको प्रोफेशनल बनने के लिए तैयार करेगी बल्कि वो आपका सही करियर चुनने में मार्गदर्शन भी करेगी। आप अपने फोन में safalta app डाउनलोड कर भी इन कोर्सेस से जुड़ सकते हैं।