विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की ओर से यूजीसी नेट जेआरएफ दिसंबर 2022 के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही यूजीसी नेट जेआरएफ दिसंबर UGC NET JRF December 2022 के लिए आवेदन भी शुरू हो गए हैं।
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के प्रमुख प्रोफेसर एम जगदीश कुमार ने ट्वीट कर बताया कि यूजीसी-नेट दिसंबर 2022 के कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। UGC द्वारा NTA को UGC NET के संचालन के लिए जिम्मा सौंपा गया है।
नेट यानी राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर’ और JRF यानी जूनियर रिसर्च फेलोशिप पुरस्कार की पात्रता निर्धारित करने के लिए राष्ट्रीय परीक्षा है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में 83 विषयों में ‘जूनियर रिसर्च फेलोशिप’ और ‘असिस्टेंट प्रोफेसर’ के लिए पात्रता के लिए UGC-NET दिसंबर 2022 आयोजित करेगी।