करियर

पीईटी स्कोर के साथ कई विभागों में खुलेंगे नौकरी के दरवाजे

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा 15 और 16 अक्टूबर 2022 को दूसरी बार प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) आयोजन कराया गया था। इस परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए राज्य के 37.58 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। यूपीएसएसएससी ने 3 महीने से रिजल्ट का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के पीईटी स्कोर जारी कर दिए हैं। यूपीएसएसएससी पीईटी द्वारा जारी किए गए इस स्कोर के आधार पर उत्तर प्रदेश में कई विभागों में नौकरी के दरवाजे उम्मीदवारों के लिए खुलेंगे। पीईटी स्कोर पर उत्तर प्रदेश में राजस्व लेखपाल/चकबंदी लेखपाल/वीडियो/पंचायत सचिव, एग्रीकल्चर असिस्टेंट, अकाउंटेंट और ऑडिटर, गन्ना विभाग में सर्वेयर, लैब तकनीशियन, फॉरेस्ट गॉर्ड, इंस्ट्रक्टर्स व एक्सरे तकनीशियन के पदों पर उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। साथ ही यूपी लेखपाल वैकेंसी की घोषणा भी जल्द ही की जाने वाली है। ऐसे उम्मीदवार जो पीईटी स्कोर पर लेखपाल भर्ती की तैयारी कर रहे हैं वह सफलता के UP Lekhpal Video Course की मदद ले सकते हैं।