बॉलीवुड

उर्फी जावेद प्रेग्नेंट ? तस्वीरें शेयर कर एक्ट्रेस ने खुद बताई सच्चाई

उर्फी जावेद अक्सर मीडिया की सुर्खियों में रहती हैं। उर्फी अपने स्टाइल स्टेटमेंट और बोल्ड लुक्स की वजह से इंटरनेट पर छाई रहती हैं। अक्सर इस वजह से वह ट्रोल होती भी नजर आती हैं। अब उर्फी एक बार फिर चर्चा में हैं। मगर, इस बार मामला कपड़ों और बोल्ड लुक्स का नहीं है। इस बार मसला है प्रेग्नेंसी का। उर्फी जावेद की प्रेग्नेंसी की चर्चा जोरों पर है और इसे हवा भी खुद उर्फी ने दी है। आखिर क्या है पूरा मामला? जानिए

उर्फी जावेद ने हाल ही में अपने नए लुक की फोटोज इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर खुद को प्रेग्नेंट बताया है। एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी की खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई है। बता दें कि उर्फी ने यह फोटोज अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की हैं। फोटो में वह एक अनोखे आउटफिट में नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘यह मेरे पीरियड का पहला दिन था और मुझे ब्लोटिंग हो रही है। मैं सेमी प्रेग्नेंट लग रही हूं।’

उर्फी ने एक और फोटो शेयर की है। इसके साथ उन्होंने लिखा है, ‘खुद पर हार्ड मत हो गर्ल्स। फ्लैट टमी सिर्फ एक मिथ है।’ अपनी दोनों फोटोज के जरिए उर्फी ने साफ कर दिया कि फिलहाल वह फैंस को कोई गुड न्यूज नहीं देने वाली हैं। तस्वीरों में उर्फी व्हाइट कलर के आउटफिट में बेहद हॉट लग रही हैं। उर्फी ने व्हाइट बिकिनी पहन रखी है और ऊपर से पाइट लपेटा हुआ है।

वर्क फ्रंट की बात करें तो इंडस्ट्री में नाम कमाने से पहले उर्फी जावेद ने कई सालों तक छोटे पर्दे पर भी काम किया। वह ‘मेरी दुर्गा’, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘बेपनाह’, ‘बड़े भैय्या की दुल्हनिया’, ‘चंद्र नंदिनी’, ‘जीजा मां’, ‘डायन’ और ‘कसौटी जिंदगी की’ जैसे टीवी शो में काम कर चुकी हैं। इसके अलावा वह ‘बिग बॉस ओटीटी’ में भी नजर आ चुकी हैं। हाल के दिनों में वह अपने इंस्टाग्राम पोस्ट की वजह से ज्यादा चर्चा में रहती हैं।