कारोबार

सेंसेक्स 220 अंक टूटा, निफ्टी भी कमजोर

भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए। हफ्ते के दूसरे कारेाबारी दिन सेंसेक्स 220 अंक टूटकर 60286 अंकों पर बंद हुआ जबकि निफ्टी करीब 50 अंकों की गिरावट के साथ 17718 के लेवल पर बंद हुआ। घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी का कारण ऑटो, मेटल और एफएमसीजी सेक्टर के शेयर रहे। वैश्विक बाजारों में कमजोरी के कारण भारतीय बाजार में भी बिकवाली दिखी।

# मंगलवार को बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल

# हफ्ते के दूसरे दिन निफ्टी के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर ये रहे
 

# रेपो रेट पर आरबीआई के फैसले पर टिकी बाजार की नजर
रुपये मंगलवार को 82.80-82.65 के बीच सपाट ढंग से कारोबार करता दिखा। डॉलर इंडेक्स वैश्विक मुद्राओं के मुकाबले 103.43 डॉलर के आसपास कारोबार करता दिखा। बाजार की नजर बुधवार को आने वाली आरबीआई की मौद्रिक समिति की बैठक पर टिकी है। बाजार को उम्मीद है कि केंद्रीय बैंक रेपो रेट 6.25% से 0.25% बढ़ाकर 6.50% प्रतिशत कर कर सकता है।