मध्य प्रदेश में सवालों पर सियासत लगातार जारी हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस में कमलनाथ से पीछा छुड़ाव अभियान चल रहा है। वहीं, उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि कांग्रेस और कमलनाथ सवालों के जवाब ही नहीं दे रहे। इसका अर्थ है कि वह भ्रम फैलाते हैं। लेकिन अब अभियान चल रहा है, कमलनाथ से पीछा छुड़ाओ। एक के बाद एक नेता अब आगे आ रहे हैं, जो आगे आ रहे हैं वो आगे हैं और उनके पीछे कौन है, क्यों है? अब ये तो कमलनाथ जी सोचे कि वह तो स्वयंभू मुख्यमंत्री हो रहे हैं। सूत न कपास जुलाहों में लट्ठम लट्ठ..