उज्जैन

पार्क में प्लॉट काटे, अधिकारीयों पर गिर सकती है गाज:ईओडब्ल्यू ने केस दर्ज के लिए भोपाल भेजी फाईल

उज्जैन शिवाजी पार्क कॉलोनी में पार्क की जमीन पर प्लाट काटने के मामले में राजस्व व टीएनसीपी के अधिकारियों पर गाज गिर सकती है। शिकायत पर ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध अन्वेशन ब्यूरो)ने केस दर्ज के लिए मंगलवार को फाईल भोपाल भेजी है।

देवास रोड स्थित शिवाजी पार्क कॉलोनी के पार्क की जमीन पर प्लाट आदर्श विक्रम गृह निर्माण संस्था अध्यक्ष योगेश शर्मा,नंदू व उनके साथियों ने बेंचने के मामले में अभिभाषक संभाजी राव इंगले ने 10 फरवरी को ईओडब्ल्यू में शिकायत की थी और आरोप लगाया था कि मामले में अधिकारियो की भी मिली भगत है। जिस पर प्रथम दृष्टया टीएनीसीपी व राजस्व विभाग के अधिकारियों की भूमिका भी संदिग्ध नजर आने पर ईओडब्ल्यू ने केस दर्ज करने के लिए मंगलवार को फाईल ईओडब्लू मुख्यालय भोपाल भेज दी। संभावना है जल्द ही संस्था सदस्यों के साथ संबंधित अधिकारियों पर भी केस दर्ज हो सकता है।

जांच मुख्यालय भेजी

ईओडब्ल्यू एसपी डीके सोनी ने बताया कि शिवाजी पार्क कॉलोनी में पार्क की जमीन पर प्लाट काटने के मामले में शिकायत मिली है। जांच रजिस्टर्ड के लिए फाईल मुख्यालय भेजी है। वहां से आदेश के बाद आगे की कार्रवाई करेंगे।उज्जैन