देश

झारखंड के बोकारो में बर्ड फ्लू की दस्तक… इंसानों को कितना खतरा? अंडे-चिकन खाना कितना सेफ? 10 सवालों के जवाब

झारखंड के बोकारो में एक सरकारी पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू फैल गया है. प्रशासन के मुताबिक, बर्ड फ्लू के ये मामले कड़कनाथ मुर्गियों में सामने आए हैं. इनमें से कुछ मुर्गियों की मौत भी हो गई है. प्रशासन ने चिकन और अंडे की बिक्री पर रोक लगा दी है. ऐसे में जानना जरूरी है कि बर्ड फ्लू इंसानों को कैसे संक्रमित कर सकता है? और अंडे या चिकन खाना कितना सेफ है?

देश में एक बार फिर बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है. झारखंड के बोकारो जिले में सरकारी पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू के मामले सामने आए हैं.

प्रशासन ने बयान जारी कर बताया है कि बोकारो जिले के लोहांचल में स्थित सरकारी पोल्ट्री फार्म में कड़कनाथ मुर्गियों में बर्ड फ्लू (H5N1) के मामले सामने आए हैं. बयान में ये भी बताया गया है कि बर्ड फ्लू की वजह से कुछ कड़कनाथ चिकन की मौत भी हो गई है.

बर्ड फ्लू के मामले सामने आने के बाद प्रशासन ने पोल्ट्री फार्म के एक किलोमीटर के दायरे को अफेक्टेड जोन और 10 किलोमीटर के दायरे को सर्विलांस जोन घोषित कर दिया है. इन इलाकों में चिकन और बत्तखों की बिक्री पर भी बैन लगा दिया गया है.