भोपालमध्य प्रदेश

मप्र विधानसभा का बजट सत्र : महू की घटना को लेकर विधानसभा में लगातार दूसरे दिन हंगामा

भोपाल। मप्र विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। शुक्रवार को बजट सत्र के दसवें दिन सदन की कार्यवाही शुरू होते ही महू कांड की गूंज फिर सुनाई दी। विपक्षी दल कांग्रेस के विधायकों ने आदिवासी युवती की मौत के मामले में आरोपितों पर एफआइआर न होने की बात को लेकर हंगामा कर दिया। बाला बच्चन, कांतिलाल भूरिया और सज्जन सिंह वर्मा, पाचेलाल मीणा ने सदन में मामला उठाया। हंगामा बढ़ते देख विधानसभा अध्‍यक्ष गिरीश गौतम ने सदन की कार्रवाही प्रश्नकाल तक के लिए स्थगित कर दी।

दोपहर 12 बजे विधानसभा में सदन की कार्यवाही एक बार फिर शुरू होने पर विपक्ष के विधायकों ने फिर हंगामा किया। इस पर संसदीय कार्यमंत्री नरोत्‍तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस लाशों पर राजनीति करना चाहती है। ये ढोंग कर रहे हैं, अध्यक्ष जी आप कार्यवाही आगे बढ़ाइए। कांग्रेस विधायक सज्जन वर्मा बोले कि न्याय के लिए भीख मांगनी पड़ रही है। तभी मंत्री भूपेंद्र सिंह भी अपनी सीट से उठ खड़े हुए और बोले कि कांग्रेस सदन नहीं चलाना चाहती।