उज्जैन की होटल में परिवार के साथ खान खाने गए युवक की कार का कांच तोड़कर उसमें रखा मोबाइल, पर्स, सोने का मंगलसूत्र, सोने की अंगूठी और 15 हजार कैश को बदमाश चोरी कर ले गए। घटना का सीसीटीवी सामने आने के बाद पुलिस दो आरोपी की तलाश कर रही है।
थाना नीलगंगा क्षेत्र की नसीब होटल में अपने परिवार के साथ खाना खाने आए सार्थक नगर निवासी महेंद्र बोरासी ने कार होटल के बाहर खड़ी की। इसके बाद होटल के अंदर चले गए। बाहर आए तो देखा कि कार का कांच टूटा हुआ है और उसमें रखा सामान भी गायब है। महेंद्र ने बताया कि 9 अप्रैल की घटना है। मैं अपनी कार से होटल नसीब हरीफाटक पर अपने परिवार के साथ रात के करीब 8.30 बजे खाना खाने आया था। कार को होटल के बाहर खड़ी कर दी थी। इसके बाद खाना खाने होटल के अंदर चले गए।
कुछ समय बाद वापस बाहर आए तो देखा कि मेरी कार का कांच फुटा हुआ था। कार के अंदर रखा हुआ पर्स, जिसके अंदर विवो कंपनी का मोबाइल, पर्स, सोने का मंगलसूत्र, सोने की अंगूठी तथा चांदी के बच्चे के पैर के कड़े, एक जोड़, 15 हजार रुपए, पत्नी जया बोरासी का पेन कार्ड, आधारकार्ड एवं दो एटीएम कार्ड, आईकार्ड, एचडीएफसी बैंक की चेकबुक, सब कुछ चोरी हो गया।
घटना का सीसीटीवी हुआ वायरल
नसीब होटल के बाहर हुई चोरी की घटना का सीसीटीवी वायरल हुआ। इसमें दो युवक दिखाई दे रहे हैं। पहले दोनों रेकी करते हैं और फिर काले कपडे़ पहना युवक कार के पिछले गेट का कांच तोड़कर उसमें रखा बैग निकाल लेता है। दोनों ने घटना को कुछ ही देर में अंजाम दे दिया। फिलहाल, नीलगंगा पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपी को तलाश कर रही है