महाकाल लोक में सप्त ऋषियों की मूर्तियां गिरने के बाद अब नंदी द्वार का कलश गिर गया। उस समय वहां से निकल रहे लोग बाल बाल बचे। घटना गुरुवार दोपहर की है। महाकाल लोक के मुख्य नंदी द्वार पर लगा कलश अचानक नीचे गिर गया। इससे पहले रविवार को आई आंधी से सप्त ऋषियों की 7 में से 6 मूर्तियां नीचे गिर गई थी। जिसे लेकर कांग्रेस ने निर्माण में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। सरकार इसकी जांच करा रही है।