मध्य प्रदेश

ट्रैवल्स बस में ड्राइवर-कंडक्टर ने किया गैंगरेप:रतलाम से ओंकारेश्वर आए जत्थे में शामिल थी युवती, एक आरोपी राउंडअप

ट्रैवल्स बस से तीर्थ स्थलों का भ्रमण कर रहे श्रद्धालुओं के जत्थे में शामिल एक युवती से गैंगरेप का मामला सामने आया है। घटना तीर्थनगरी ओंकारेश्वर की है। 21 साल की युवती रतलाम से माता-पिता के साथ यहां आई थी। घटना 20 मार्च 2023 की रात 11 बजे की है। मामले में 8 जून को पुलिस ने केस दर्ज किया है। मामले में पुलिस ने 50 वर्षीय आरोपी को राउंडअप कर लिया है।

ढाई महीने पूर्व रतलाम से एक जत्था धाराजी की यात्रा पर निकला। दो दिन बाद ओंकारेश्वर पहुंचा। युवती बुजुर्ग माता-पिता के साथ जत्थे में शामिल थी। 20 मार्च को जय माता दी ट्रैवल्स कंपनी की बस ओंकारेश्वर के बस स्टैंड पर खड़ी थी। उस समय बस में सवार श्रद्धालु एक होटल पर भोजन करके टहल रहे थे। इसी बीच, गर्मी के कारण श्रद्धालुओं ने बस स्टैंड पर रात्रि विश्राम का इरादा बना लिया। पीड़िता बुजुर्ग मां-बाप के कहने पर बैग लेने के लिए बस में चढ़ी। बस में सिर्फ ड्राइवर और कंडक्टर ही थे। युवती को अकेली देखकर ड्राइवर ने बस साइड में लगाने का कहकर गाड़ी थोड़ा आगे बढ़ा ली। इसी दौरान कंडक्टर ने युवती के पास जाकर मुंह दबा दिया। दोनों ने बारी-बारी से युवती से दुष्कर्म किया।

धमकी दी- किसी को बताया तो मार डालेंगे

पीड़िता के मुताबिक वारदात के समय उसने शोर भी मचाया। बाहर ढोल बज रहे थे। अंदर की आवाज बाहर सुनाई नहीं दे रही थी। आरोपियों के कब्जे से छूटने की नाकाम कोशिश की। वारदात के बाद आरोपियों ने धमकी दी कि यदि किसी को बताया, तो वह उसे जान से मार डालेंगे। इस पर वह घबरा गई। वह इकलौती है। माता-पिता के भरण-पोषण की जिम्मेदारी भी उसके ऊपर है, इसलिए किसी को कुछ नहीं बताया।

पेट दर्द होने पर घटना के बारे में बताया

मामले में थाना मांधाता पुलिस ने एक आरोपी को राउंडअप कर लिया है। पुलिस ने अनुसार रतलाम निवासी पीड़िता की शिकायत पर 8 जून को मामला दर्ज किया था। इस केस में रतलाम जिले हसन पाडल्या गांव के जीतू और जावरा निवासी चरणसिंह को आरोपी बनाया है। एक आरोपी ड्राइवर है, दूसरा कंडक्टर है। घटना 20 मार्च की है। युवती को पेटदर्द हुआ, तब जाकर उसने परिजन को बताया कि उसके साथ गलत हुआ। परिजन ने रिश्तेदारों से संपर्क कर आरोपियों की पहचान की। रिश्तेदारों ने युवती का साथ दिया और उसे लेकर ओंकारेश्वर पहुंचे।

प्रेंग्नेट होने की आशंका, जांच में होगा खुलासा

मामले की इन्वेस्टिगेशन कर रही सब इंस्पेक्टर दीपिका लोखंडे ने बताया कि युवती के बयान दर्ज किए। पुलिस टीम को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए रतलाम भेजा। इनमें एक आरोपी को राउंडअप कर लिया है। आगे की कार्रवाई मेडिकल जांच के बाद होगी। पीड़िता ने पेट दर्द की शिकायत की। प्रारंभिक जांच में डाॅक्टरों ने प्रेग्नेंट होने की आशंका जताई है। दो महीने का गर्भ बताया है। सोनोग्राफी आदि के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।