बताया जा रहा है कि ट्रांसफार्मर फटने की वजह से सीवर प्लांट में करंट फैल गया। इसकी चपेट में वहां काम कर रहे तमाम मजदूर आ गए। चमोली हादसे में आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया है। तत्काल पुलिस और प्रशासन की टीमों ने गंभीर रूप से झुलसे लोगों को अस्पताल पहुंचाया। चमोली के एसपी प्रमेंद्र दोवाल ने बताया कि हादसे में कई झुलस गए हैं। अलकनंदा नदी के किनारे ट्रांसफार्मर में धमाका हुआ जिसके बाद करंट दौड़ने से यह हादसा हुआ है। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पूरे मामले की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं।