मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड (एमपीटीबी) और जिला प्रशासन नर्मदापुरम के सहयोग से ‘एडवेंचर एंड यू’ (के.ए. कनेक्ट) द्वारा रविवार को पचमढ़ी में हुई। मैराथन में देशभर से 1350 धावकों ने हिस्सा लिया और पचमढ़ी के प्राकृतिक सौंदर्य के बीच 42 किलोमीटर, 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर एवं 5 किलोमीटर श्रेणियों में दौड़ लगाई।
पचमढ़ी मानसून मैराथन के पाँचवें संस्करण में चार वर्ष के बच्चे से लेकर 75 वर्ष के बुजुर्ग ने ऊर्जा और उत्साह के साथ दौड़ लगाई। मैराथन दौड़ एमपीटी ग्लेनव्यू होटल से शुरू हुई। कुल 42 किलोमीटर की दौड़ अलसुबह 3 बजे शुरू हुई और शेष तीनों दौड़ सुबह 6 बजे शुरू की गई। नर्मदापुरम् कलेक्टर भी धावकों के उत्साहवर्धन के लिए 21 किमी दौड़े। समापन में विजेताओं को सर्टिफिकेट, ट्रॉफी और मेडल दिए गए।
मैराथन के विजेता
-
42 किलोमीटर (पुरुष) में प्रथम विजेता पी. सेल्वन
-
42 किलोमीटर (महिला) में प्रथम विजेता निकिता मण्डलोई
-
21 किलोमीटर (पुरुष) में प्रथम विजेता रमनजीत
-
21 किलोमीटर (महिला) में प्रथम विजेता युविका मेरोथेन
-
10 किलोमीटर (पुरुष) में प्रथम विजेता दत्ता कुमार
-
10 किलोमीटर (महिला) में प्रथम विजेता कविता शर्मा
-
5 किलोमीटर (पुरुष) में प्रथम विजेता संभव मिश्रा
-
5 किलोमीटर (महिला) में प्रथम विजेता दिव्यांशी