उज्जैन। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज परिवार सहित बाबा महाकाल की तीसरी सवारी में शामिल होने पहुंचेंगे। श्रावण मास के तीसरे सोमवार पर आज बाबा महाकाल प्रजा का हाल जानने और उन्हें दर्शन देने के लिए नगर भ्रमण पर निकलेंगे। बाबा महाकाल की सवारी का दर्शन पूजन करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज परिवार सहित उज्जैन पहुंचेंगे, जहां वे सवारी का पूजन अर्चन करने के पहले बाबा महाकाल की पूजा करेंगे।