कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह सोमवार को आगर-मालवा जिले की सुसनेर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले नलखेड़ा में कालवा बालाजी मंदिर निर्माण का लोकार्पण करने पहुंचे, जहां उन्होंने प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मां बंगलामुखी मंदिर में माता के दर्शन व पूजा-अर्चना भी किए। उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि, पहले धनबल के आधार पर सत्ता हासिल की और अब धनबल के आधार पर लोगों को सरकारी नौकरी दी जा रही है। साथ ही उन्होंने कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए कांग्रेसियों को लेकर कहा कि, जो लालची थे वो भाजपा में शामिल हो चुके हैं, कांग्रेस में अब केवल निष्ठावान लोग बचे हैं और मुझे पूरी उम्मीद है कि विधानसभा चुनाव में हमें जनता-जनार्धन का भी पूरा समर्थन मिलेगा। आम आदमी पार्टी को लेकर किए गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में आम आदमी पार्टी कोई मुद्दा नहीं है और ना ही उनको यहां समर्थन प्राप्त है, मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में सीधी जंग केवल कांग्रेस और भाजपा के बीच रहेगी।