मध्य प्रदेशराजनीती

सिमरिया में धीरेंद्र शास्त्री की कथा का समापन, कमलनाथ बोले- ये मत सोचिएगा आपने छुटकारा पा लिया

सार

Kamal Nath Dhirendra Shastri : छिंदवाड़ा के सिमरिया में आयोजित बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा का सोमवार को समापन हो गया, इस मौके पर कमलनाथ ने उन्हें अनोखे तरीके से दुबारा छिंदवाड़ा आने का न्यौता दिया।

विस्तार

सिमरिया में चल रही धीरेंद्र शास्त्री की कथा का सोमवार को समापन हो गय। इस दौरान पूर्व सीएम कमलनाथ ने आभार मानते हुए पंडित धीरेंद्र शास्त्री से अनूठे अंदाज में दोबारा छिंदवाड़ा आने के लिए आग्रह किया। उन्होंने कहा कि- महाराज जी आप ये मत सोचिएगा कि आपने मुझसे छुटकारा पा लिया है और भविष्य में भी आप मुझसे छुटकारा नहीं पा सकते हैं, क्योंकि मेंरे और आपके सबंध हनुमान जी के सबंध हैं, ये जो सबंध होते हैं वह आत्मीय होते हैं। दरअसल कमलनाथ मंच पर कथा समापन के दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री को बार बार छिंदवाड़ा आने के लिए न्यौता दे रहे थे, लेकिन उन्होंने अपनी यह बात अनूठे अंदाज में कही, जिससे सभी लोग ताली बजाने लगे।

मैं हिंदू हूं, हम सभी धर्म का सम्मान करते हैं
कथा के समापन में आरती में मुस्लिम, सिख और इसाई तीनों धर्म के लोग सम्मिलित हुए। ऐसे में कमलनाथ ने भरे मंच से कहा कि  महाराज जी आपने अपने मंच से आदिवासी का कथा में सम्मान किया था, जिसकी जानकारी उन्होंने लोगों को झाबुआ में दी, सोमवार को इस कथा में कमलनाथ ने भरे मंच से खुद को हिंदू बताते हुए कहा कि मैं हिंदू हूं, और मैं बड़े गर्व से कहता हूं कि मैं हिंदू हूं हम सभी धर्मो का सम्मान करते हैं। यहां सभी धर्म के लोग मौजूद हैं।