देशहोम

उत्तराखंड : लैंडस्लाइड के कारण 3 की मौत, SDRF टीम मौके पर

उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश से नदियों का जलस्तर इतनी तेजी से बढ़ रहा है कि सभी नदियों के घाट पानी में डूब रहे हैं। जिस कारण कई जगह पर हादसों की ख़बर सामने आ रही है। 21 अगस्त को जिला नियंत्रण कक्ष, टिहरी द्वारा SDRF को सूचना दी गयी कि थाना चंबा के पास भूस्खलन होने से कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है।

सूचना मिलने पर पोस्ट कोटि कॉलोनी से HC राकेश रावत के हमराह SDRF टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है। स्थानीय लोगों द्वारा मलबे में 2 या 3 बच्चे दबे होने की आशंका जताई जा रही है। जेसीबी द्वारा मौके पर मलबा हटाया जा रहा है।

मलबे में दबने से तीन लोगों की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि सभी शव एक ही परिवार के थे। वहीं SDRF की टीम ने तीन शवों को निकाल लिया है और इन शवों को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।