सीएम ने अपने विभाग कम किए, भार्गव से कुटीर ग्रामोद्योग लेकर राहुल को दिया
मंत्री पद की शपथ के तीन दिन बाद और कैबिनेट बैठक के ठीक एक दिन पहले अंतत: राजेंद्र शुक्ला, गौरीशंकर बिसेन और राहुल सिंह लोधी को विभागों का बंटवारा हो गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने विभाग कम करके नए मंत्रियों को जवाबदारी दी है।
शुक्ला को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (पीएचई) और जनसंपर्क का जिम्मा दिया है, जबकि बिसेन को नर्मदा घाटी विकास सौंपा गया है। ये दोनों विभाग मुख्यमंत्री के पास थे। एदल सिंह कंसाना के चुनाव हारने के बाद से पीएचई सीएम के पास था। मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहना योजना के साथ अन्य स्कीमों को देखते हुए महिला बाल विकास विभाग अपने ही पास रखा है। राहुल सिंह लोधी को कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग स्वतंत्र
प्रभार में दिया गया है। यह विभाग पहले पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव के पास था। अब उनके पास सिर्फ एक विभाग रहेगा। लोधी वन विभाग के राज्यमंत्री भी रहेंगे। वन विभाग मंत्री विजयशाह के पास हैं। तीनों मंत्रियों का काम करने का दो माह का वक्त मिलेगा। अब गुरुवार सुबह 10:30 बजे को कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है। सीएम हाउस के समत्व भवन में यह बैठक होगी, जिसमें सभी मौजूदा मंत्रियों आवश्यक रूप से उपस्थिति होने के लिए कहा गया है। बाबा रामदेव ने शुक्ला को फोन कर विभाग मिलने की जानकारी ली।