विस्तार
शाजापुर निवासी युवती बीते चार माह से मक्सी रोड स्थित आरती डायग्नोस्टिक लैब पर किराए से रह रही है। सोमवार को युवती बाथरूम में नहा रही थी, उसी समय अचानक उसका हाथ बाथरूम में लगे कांच के बॉक्स पर गलती से चला गया, जिससे बॉक्स खुल गया और अंदर छुपा कैमरा नजर आया। जिस पर युवती ने तुरंत आरती डायग्नोस्टिक लैब के संचालक अंकुर पुत्र राजेश गोलस को जब इस बारे में बताया तो वह कैमरे वाली बात मानने को तैयार ही नहीं हुआ।
लैब संचालक पर दर्ज हुआ मामला
इस दौरान युवती इस इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का वीडियो बनाकर अपने जीजा को भेज चुकी थी। जिन्होंने युवती को बताया कि यह हिडन कैमरा ही है। जिसके बाद युवती तुरंत थाना माधवनगर पहुंची और उसने इस बात की शिकायत पुलिस को दी। इधर, एडिशनल एसपी गुरुप्रसाद पाराशर ने बताया कि युवती की शिकायत पर आरोपी अंकुर के खिलाफ धारा 342, 354, 354 ग, 506 के तहत केस दर्ज किया है।
कमरे में बंद रखकर छेड़छाड़ का भी लगाया आरोप
युवती ने पुलिस शिकायत में बताया कि जब बाथरूम में हिडन कैमरा लगाने की शिकायत उसके द्वारा लैब संचालक के पुत्र से की गई तो उसने इस मामले को गंभीरता से लेने की बजाय युवती के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी।