अन्य प्रदेशदेश

ताज महोत्सव 2024: आगरा में 17 फरवरी को होगा ताज महोत्सव का आगाज, टूरिस्ट्स एयर बैलून राइड का उठा सकेंगे लुफ्त

ताज महोत्सव 2024: आगरा में स्थित ताजमहल विश्व के सात अजूबों की लिस्ट में शामिल है, जिसे देखने के लिए देश-विदेश से पर्यटक आते हैं. इसके अलावा हर साल यहां ताज महोत्सव का आयोजन किया जाता है, जो कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है. आगरा में इस महोत्सव आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों शोरों से की जा रही है. आइए जानते हैं इस साल के ताज महोत्सव की खासियत के बारे में.

17 से 27 फरवरी तक चलेगा महोत्सव

हर साल फरवरी में आगरा में ताज महोत्सव का आयोजन किया जाता है. इस महोत्सव को देखने के लिए देश-विदेश से टूरिस्ट्स आते हैं. हर साल की तरह ही इस साल भी आगरा में ताज महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. यह महोत्सव 17 फरवरी से शुरू होकर 27 फरवरी तक चलेगा.

वाराणसी और ऋषिकेश के तर्ज पर होगी आरती

इस बार के ताज महोत्सव की सबसे बड़ी खासियत है कि इस साल यमुना महाआरती को महोत्सव में शामिल किया गया है. महोत्सव के दौरान यमुना नदी वाराणसी और ऋषिकेश के तर्ज पर महाआरती की जाएगी. साथ ही टूरिस्ट्स महोत्सव में हॉट एयर बैलून का लुफ्त उठा सकेंगे. इसके अलावा टुरिस्ट्स के लिए पतंग महोत्सव और गजल के कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा.

महोत्सव में इन कार्यक्रम का होगा आयोजन

ताज महोत्सव के बेहद खास बनाने के लिए इस साल कई कार्यक्रमों को जोड़ा गया है. जिसमें ताज कार रैली, गर्ल्स बाइक रैली, हेरिटेज वॉक, हॉट एयर बैलून, काइट फेस्टिवल, सूर सरोवर में पक्षी प्रेमियों के लिए सेमिनार शामिल है.

महोत्सव में शामिल होंगें ये कालाकार

इस साल ताज महोत्सव में कई जाने माने हस्तियों को न्योता दिया गया है. इन कलाकारों में स्वाती मिश्रा, जावेद अली, अनूप जलोटा, अनूप जलोटा, तुलसी कुमार, मोनाली ठाकुर, अमित टंडन, अंकित तिवारी शामिल हैं.

ऐसे करें ताज महोत्सव की टिकट बुक

महोत्सव के कई कार्यक्रमों में आप निशुल्क प्रवेश कर सकते हैं, लेकिन शिल्पग्राम में 50 रु प्रति व्यक्ति का टिकट लेना होगा. टिकट बुक करने के लिए मेन गेट पर टिकट काउंटर बनाएं जाएंगे. इसके अलावा आप ऑनलाइन भी टिकट बुक कर सकते हैं.