देशहोम

उमा भारती – ‘जैसे अयोध्या हुआ, वैसे मथुरा-काशी हो…’

उमा भारती : अब उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद काशी और मथुरा में भी मंदिर बनाने की मांग जोर पकड़ने लगी है। बता दें, कि  मंदिर दर्शन करने के अयोध्या पहुंची बीजेपी की फायर ब्रांड नेता उमा भारती ने कहा कि इस बार राम मंदिर की तरह कोई आंदोलन नहीं होगा क्योंकि सभी सबूत मौजूद हैं।

‘जिस तरह अयोध्या में हुआ वैसे ही काशी मथुरा भी हो जाएगा’

बताया जा रहा है कि पत्रकारों से बात करते हुए उमा भारती ने एक बयान जारी किया। जिसमें उनहोंने कहा है कि ”जिस तरह अयोध्या में हुआ वैसे ही काशी मथुरा भी हो जाएगा। क्योंकि इसको लेकर आंदोलन की आवश्यकता नहीं है क्योंकि यहां पर तो खुदाई के बाद प्रमाण मिले लेकिन मुथरा और काशी में तो खुदाई के बिना ही प्रमाण मौजूद हैं।और इन प्रमाणों को आधार बनाकर कोर्ट जो भी निर्णय लेगा हम उसे मानेंगे लेकिन मेरी आस्था यही रहेगी कि वहां पर मंदिर का निर्माण हो। और इस देश का मुसलमान हिंदू के बराबर कानून का अधिकार रखता है। वहीं अदालत जो भी फैसला सुनाए इसको वो स्वीकार करते हैं.”