अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन से जुड़े कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। इस सिलिब्रेशन में सितारों का जमावड़ा लगा हुआ है। देश विदेश से सैकड़ों मेहमान गुजरात के (Anant-Radhika Engagement) जामनगर पहुंचे हैं। इसी बीच इस सेलिब्रेशन में शामिल हुए किंग खान, शाहरुख खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह जय श्री राम का नारा लगा रहे हैं ।
शाह रुख खान का वीडियो वायरल
वायरल वीडियो में स्टेज पर शाह रुख खान दिखाई दे रहे हैं, उनके हाथ में माइक है और सामने मुकेश अंबानी का परिवार और तमाम मेहमान बैठे हैं। मंच पर पहुंचते ही शाहरुख खान ने कहा – जय श्री राम! शाहरुख खान ने इस इवेंट में ‘पठान’ गाने पर डांस किया था।
हालांकि जय श्री राम बोलते शाहरुख खान का वीडियो सोशल मीडिया (Anant-Radhika Engagement) पर वायरल हो रहा है। वहीं शाहरुख खाने के परफॉर्मेंस का वीडियो भी सामने आया है, जिस पर तमाम लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।