देशराजनीतीहोम

दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव, MCD ने बुलाई बैठक

delhi_election

दिल्ली के नए मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। 26 अप्रैल को मेयर का चुनाव होगा। इससे पहले 18 अप्रैल तक नामांकन किए जा सकेंगे। निगम के सचिव ने बताया कि दिल्ली नगर निगम की बैठक 26 अप्रैल को सुबह 11 बजे होगी। निगम की इसी मीटिंग में मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव होगा।

नगर निगम की साधारण सभा का आयोजन 26 अप्रैल 2024 को श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविक सेंटर में किया जाएगा। इसी दौरान मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव होगा। नियम के तहत पहले साल मेयर महिला, दूसरे साल सामान्य और तीसरे साल में एक अनुसूचित जाति के सदस्य को निर्वाचित किया जाता है।

दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी के पास बहुमत है। मेयर, डिप्टी मेयर के चुनाव में 250 चुने हुए पार्षद, 7 लोकसभा सांसद 3 राज्यसभा सदस्य और 14 विधायक वोट देते हैं। अलग से कांग्रेस पार्टी का साथ मिलने के बाद आप के पास अच्छा संख्या बल हो जाएगा। हालांकि, आम आदमी पार्टी की निगाहें स्टैंडिग कमेटी के चुनाव पर हैं। इसमें कांग्रेस पार्टी के पार्षदों का वोट करना ही तय करेगा कि कमेटी का चेयरमैन आप या बीजेपी का होगा।