Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के छठे चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन गुरुवार 23 मई को बीजेपी अपनी पूरी ताकत झोंकने में लगी है. पार्टी के कई बड़े नेता अलग-अलग जगहों पर आज जनसभा को संबोधित करेंगे. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज यूपी के चार जिलों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. वहीं दूसरी ओर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी यूपी के आजमगढ़ के लालगंज में बीजेपी उम्मीदवार के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी भी शाह की जनसभाओं में शामिल होंगे।
सीएम योगी ओडिशा के पुरी में करेंगे जनसभा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरूवार को ओडिशा और बिहार में चुनावी दौरा करेंगे. सीएम योगी की पहली रैली ओडिशा के पुरी लोकसभा क्षेत्र में होगी. वहीं उनकी दूसरी जनसभा केंद्रपाड़ा में पार्टी उम्मीदवार बैजयंत जय पांडा के पक्ष में होगी. ओडिशा के बाद सीएम योगी की बिहार में भी दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे. वह पूर्वी चंपारण में पार्टी उम्मीदवार राधा मोहन सिंह और पश्चिमी चंपारण में डा. संजय जायसवाल के समर्थन में जनसभा करेंगे.
यूपी में चार रैली करेंगे शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुरूवार को यूपी के चार जिलों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. शाह आज यूपी के सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर, अंबेडकरनगर और प्रतापगढ़ में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे. शाह की पहली जनसभा सिद्धार्थनगर के बीएसए मैदान में 11 बजे होगी. इसके बाद वह दोपहर 12.30 बजे संत कबीर नगर के खलीलाबाद में जूनियर हाईस्कूल में जनसभा करेंगे. इसके बाद वह दोपहर 2 बजे दो अंबेडकरनगर के सीहमई स्थित शिवबाबा मैदान मेंऔर 3.30 बजे प्रतापगढ़ के तरदहा में जनसभा को संबोधित करेंगे.