T20 World Cup: आज इंडिया बनाम इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला होगा। दोनों टीमें इस मैच को जीत कर विश्व कप के फाइनल मुकाबले में पहुंचना चाहेंगी। भारत की बात करें तो इंडियन टीम लगातार मैच जीत रही है। इस विश्व कप में भारतीय टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा है। यह मुकाबला गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा, जो बल्लेबाजी के लिए अच्छी है।
गुयाना की पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी रही है। इस मैदान की बात करें तो अफगानिस्तान ने वेस्टइंडीज को हराया था। इस विश्व कप पर आएं तो इस मैदान में 5 मैच खेले गए हैं। 5 में से 3 मैचों में बैटिंग करने वाली टीम ने जीत हासिल की। ऐसे में दोनों टीमें पहले बैटिंग करना चाहेंगी। इस पिच में 150 रन का औसत स्कोर रहा है। गेंदबाजी की बात करें तो स्पिनर्स को मदद मिल सकती है। इस मैदान का हाइएस्ट स्कोर 191 रन है, वहीं लोएस्ट स्कोर 39 रन है।
इंग्लैड की टीम
जोस बटलर (कप्तान), सैम करन, बेन डकेट, टॉम हार्टले, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद फिल साल्ट विल जैक, क्रिस जॉर्डन, रीस टॉपले मार्क वुड मोइन अली, जोफ्रा आर्चर जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक
इंडिया की टीम
रोहित शर्मा यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव विराट कोहली, रविंद्र जडेजा, संजू सैमसन, शिवम दुबे, जयप्रीत बुमराह रिजर्व : शुभमन गिल, आवेश खान, खलील अहमद