होम

क्यों लम्बी होती है महिलाएं की उम्र पुरुष के मुकाबले लम्बी?

महिलाओं की औसत उम्र पुरुषों से अधिक क्यों होती है?, इसके कई कारण हैं, जिनमें हार्मोन से लेकर प्रतिरक्षणा प्रणाली तक में अंतर प्रमुख है.शोधकर्ता का कहना है कि हमने 38 देशों में यह अध्ययन किया, जिसमें पाया गया कि जन्म के समय से ही महिलाओं की उम्र लंबी होने की संभावना पुरुषों से ज्यादा होती है.
शोधकर्ताओं ने महिलाओं के अधिक उम्र तक जीने के कारणों की खोज की. शोधकर्ताओं ने अपने शोधपत्र में लिखा है, मनुष्य ही केवल ऐसी जाति है, जिसमें एक लिग का जीवनकाल अधिक होता है. दरअसल लंबे जीवनकाल का एक प्रमुख कारण लिंग का अंतर हो सकता है. हालांकि कुछ अन्य जातियों जैसे गोल कृमि और फ्रूटफ्लाई व कुछ स्तनपाई जानवरों में भी नर और मादा के जीवनकाल में अंतर पाया जाता है.लेकिन उनमें अलग-अलग अध्ययनों में अलग-अलग आहार और अलग-अलग पर्यावरण में कभी नर का जीवनकाल ज्यादा पाया गया है तो कभी मादा का जीवनकाल ज्यादा पाया गया है.