होम

महेंद्र सिंह धोनी पद्म भूषण के लिए नामांकित

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को देश के तीसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म भूषण के लिए नामांकित करने का फैसला किया है. धोनी को खेल के प्रति उनके योगदान के लिए नामांकित किया गया है.महेंद्र सिंह धोनी को इससे पहले भी खेल रत्न, पद्म श्री और अर्जुन अवॉर्ड भी मिल चुका है. अगर धोनी का नाम पद्म भूषण के लिए फाइनल होता है, तो वह ये अवॉर्ड पाने वाले 11वें क्रिकेटर होंगे. धोनी से पहले सचिन तेंदुलकर, कपिल देव, सुनील गावस्कर, राहुल द्रविड़, चंदू बोर्ड समेत अन्य खिलाड़ी इस अवार्ड को पा चुके हैं.

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है कि बोर्ड ने इस साल केवल एक नाम भेजने का फैसला किया है. उन्होंने बताया कि देश के सबसे कामयाब कप्तान का नाम भेजने का फैसला सर्वसम्मति से किया गया.