होम

अब 8वी पास को भी मिलेगा 10 लाख का लोन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार अपने भाषणों में कहते हैं कि वे देश से बरोजगारी को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इसी कड़ी में उन्होंने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) योजना की शुरुआत की है. इस योजना का लाभ लेने के लिए शिक्षित होना अनिवार्य है. यहां तक अगर आप आठवीं पास हैं तो भी सरकार से 10 लाख रुपए पा सकते हैं. हालांकि यह रकम आपको केवल स्वरोजगार शुरू करने के लिए मिलेंगे. इस योजना के तहत अधिकतम 25 लाख रुपए तक पा सकते हैं.

योजना के तहत आपको रोजगार शुरू करने के लिए प्रोजेक्ट तैयार कर लोन के लिए आवेदन करना होगा. प्रोजेक्ट का अप्रूवल मिलने के बाद सरकार की ओर से खादी ग्रामोद्योग लोन जारी करेगा। इस योजना का लाभ शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्र के युवा ले सकते हैं.