उज्जैनदेवासदेशमध्य प्रदेश

करवा चौथ के तैयारी में जुटी महिलाएं सुहागिनों के लिए सज कर तैयार हुआ बाजार

करवा चौथ के तैयारी में जुटी महिलाएं
सुहागिनों के लिए सज कर तैयार हुआ बाजार
देवास। करवा चौथ से पहले बाजार सजकर तैयार हो गए हैं सुहागिनी साडिय़ां और सुहाग के सामान खरीद कर इस वक्त की तैयारी में जुट गई है व्यापारियों ने सुहागिनों के लिए सुंदर साडिय़ों का स्टॉक मंगवाया है और बाजार में रेडीमेड करवा भी आकर्षक का केंद्र है करवा चौथ के पूर्व व्यापारियों के लिए खास होता है इस पर्व पर महिलाएं महंगी से महंगी साडिय़ां एवं श्रृंगार का सामग्री खरीदती है इस वजह से व्यापारी 15 दिन पहले से ही अपने स्टाफ को तैयार करके रखते हैं ताकि महिलाओं को अच्छे से अच्छे वैरायटी की साडिय़ां एवं अन्य सामग्री उपलब्ध हो सके। पूजन सामग्री खरीदने के लिए महिलाओं की भीड़ भी बाजारों में दिखने लगी है जिसके कारण करवा चौथ को लेकर सुहागन महिलाओं में खासा उत्साह बना हुआ है गौरतलब है कि करवा चौथ पर महिलाएं निर्जला व्रत रखकर अपने पति की लंबी आयु की कामना करती है और चांद को देखने के बाद भी अपना व्रत तोड़ती है ।

IMG_20171006_192822
बाजार में बिकने पहुंचे करवा
करवा चौथ का पर्व रविवार यानी कि 2 दिन बाद मनाया जाएगा इसके पहले ही बाजार में करवा बिकने के पहुंच गए यह करवा मिट्टी एवं रेडीमेंट होने के साथ ही आकर्षक भी है जो सुहागिनों को लुभा रहे हैं और इनके दाम 30 से 40 रूपये है वही करवा बेचने वाले व्यापारी ने बताया कि करवा सहित सुहाग सामान 50 से 80रूपये में तैयार किया गया है।

IMG_20171006_193044