उज्जैनमध्य प्रदेश

पलक-पावड़े बिछाकर धर्मगुरु सैयदना साहब का स्वागत किया बोहरा समाज ने।

उज्जैन।

दाऊदी बोहरा समाज के धर्मगुरु सैयदना डॉ. मुफ़्फ़दल सफुउद्दीन साहब आज दोपहर उज्जैन पहुंचे। रंगपंचमी के रंगारंग माहौल के बीच प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने उनकी अगवानी की।

सांसद डॉ. चिंतामणि मालवीय ने इंदौर विमानतल पर उनका स्वागत किया। इंदौर से सड़क मार्ग से सैयदना उज्जैन पधारे। उज्जैन में बोहरा समाज के 10 हजार से  ज्यादा समाजजनों ने पलक पावड़े बिछाकर अपने मौला की अगवानी की।
सफेद धवल परिधान में रंगपंचमी के दिन सैयदना साहब की का आगमन और उनकी अगवानी ने उज्जैन के धार्मिक सोहाद्र का अनुपम संदेश दिया।
गौरतलब है कि सैयदना के उज्जैन प्रवास की सूचना सबसे पहले हमनें ही अपने पोर्टल पर दी थी।

बोहरा धरगुरु उज्जैन में करीब 7 दिन रहने वाले है। इस दौरान उनके प्रवचन और अन्य धार्मिक कार्यक्रम होंगे।

सैयदना साहब का उज्जैन से गहरा लगाव है उनके पूर्वजों की मज़ारे यहाँ है। उज्जैन का बोहरा समाज अपने मौला के आगमन पर बहुत उत्साहित है। पीआरओ कमेटी के हातिम अली हररवाला और प्रोटोकॉल देख रहे खोजेमा खण्डवावाला में बताया कि समाज के लोगो ने पूरे कमरी मार्ग और अन्य बोहरा मुहल्लों को खूब सजाया है।
इस दौरान सैयदना साहब इब्राहिम पूरा बाखल में ढाई सौ साल पुरानी एक मस्जिद का भी लोकार्पण करेंगे।