उज्जैनदेवासदेशमध्य प्रदेश

लोकायुक्त ने पकड़ा 800 रूपये लेते अंत्यवसायी विभाग के बाबू को

देवास। बुधवार को कलेक्टर कार्यालय के ठीक ऊपर बने कार्यालय में मुख्यमंत्री योजना का लाभ लेने के लिए कन्नौद का एक मजदूर सहायता के लिए आया था । जिसने जिला अंत्यवसायी विभाग में आवेदन किया था आवेदक महेश राणा ने बताया कि मात्र दो हजार की रिश्वत अंत्यवसायी विभाग में बाबू द्वारा की गई थी जिसके एवज में मेरे द्वारा पिछले एक माह से चक्कर लगाये जा रहे थे जिससे परेशान होकर मैन लोकायुक्त में इसकी लिखित में शिकायत की थी। जिस पर लोकायुक्त ने बाबू को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा।
अंत्यवसायी विभाग विभाग में बाबू एचसी जाटव ने दो हजार रुपए की मांग की। कन्नौद से फार्म लेने आए महेश राणा से पहले फार्म के नाम पर 800 रुपए लिए थे। फार्म भरकर जब कन्नौद से देवास में पहुंचा जो बाबू जाटव ने फार्म लेने से मना कर दिया। कारण पूछने पर फिर से पैसों की मांग की गई जिसके कारण मैं परेशान हो चुका था शिकाकर्ता महेश ने बताया कि कन्नोद से बार बार आने जाने में रुपए लग रहे थे। वही मेरे द्वारा पिछले एक महीने में पांच से छह चक्कर लगाए, लेकिन पदस्थ बाबू जाटव फार्म लेने को तैयार नहीं था। बाद में महेश उज्जैन लोकायुक्त एसपी गीतेश गर्ग के पास पहुंचा और अपनी बात बताई। इसके बाद एसपी ने तुरंत डीएसपी शैलेंद्र ठाकुर से जाटव को टे्रप करने के निर्देश दिए। शिकाकर्ता महेश ने बताया कि विभाग के बाबू से उसने कम पैसा करने की बात कही। जिस पर 800 रुपए में बात हुई । जिसमें आज 800 रूपये देते हुए लोकायुक्त के हथ्थे अंत्यवसायी विभाग में पदस्थ बाबू हरिप्रसाद जाटव सहायक ग्रेड 3 को लोकायुक्त द्वारा रूपये लेते पकड़ा गया ।