उज्जैनदेवासदेशधर्मं/ज्योतिषमध्य प्रदेश

कांग्रेसियों ने सांसद का पुतला दहन कर विरोध जताया….. कोतवाली थाने में दिया आवेदन…., सांसद के विरोध में लगाए नारे

कांग्रेसियों ने सांसद का पुतला दहन कर विरोध जताया…..
कोतवाली थाने में दिया आवेदन….
देवास। सासंद ने अनशन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री की पत्नी पर अभद्र रूप से टिप्पणी की थी। जिसके विरोध में कांग्रेसी नेताओं ने स्थानीय सिविल लाइन चौराहे पर इंदिरा गांधी की प्रतिमा के समक्ष सांसद का विरोध करते हुए पुतला दहन नारेबाजी की, काफी देर तक पुलिस के आला अधिकारियों व मौजूद बल को पुतला नहीं आने को लेकर रोक कर रखा गया।
लगे ऊँटवाल के विरोध में नारे……
        मौजूद कांग्रसियों ने क्षेत्रीय सांसद मनोहर ऊंटवाल के विरोध में मुर्दाबाद के नारे लगाए। विरोध स्वरूप महिला नेत्रियों में रेखा वर्मा, शबाना सुहेल, ने सरकार को घेरते हुए सांसद के विरोध में नारे लगाए।
पहुंचे थाने…..
        पुतला दहन के पश्चात समस्त कांग्रेसी नेता कोतवाली थाने पहुंचे, जहाँ काफी देर के बाद आवेदन देने की बात करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराने को आये। जहाँ पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की पत्नी अमृता सिंह पर सांसद के द्वारा अभद्र टिप्पणी की गई उसके चलते आवेदन दिया गया।