डीआईजी ने ली कोतवली पर ली लम्बें समय तक बैठक
शहर कोतवाली देखकर की स्वच्छता की तारीफ
देवास। शुक्रवार को डीआईजी डॉक्टर रमणसिंह सिकरवार ने अचानक देवास शहर कोतवाली में पंहुचकर औचक निरिक्षण किया गया। शुक्रवार की शाम 6.34 के दरमियान थाना कोतवाली पर शाजापुर में 22 अप्रैल को किसान सम्मेलन को लेकर बैठक ली गई थी उसके बाद उज्जैन की और जाते हुए देवास कोतवाली थाने पर पंहुचें। जहा कलेक्टर आशीषसिंह, पुलिस अधीक्षक अंशुमानसिंह ,सीएसपी, एसडीएम, एडीएम सहित पुलिस विभाग के तमाम अधिकारीयों के साथ लगभग दो घंटे तक बैठक की गई। वही उन्होनेंं समाचार लाईन प्रतिनिधी से चर्चा में बताया कि मेरे द्वारा आज कोतवाली थाने का औचक निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं को देखा गया वही अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए विभिन्न प्रकार के निर्देेश अधिकारियों को दिये गए। खासतौर पर शनिवार को अंबेडकर जंयति के आयोजन को लेकर तैयारीयों से सबंधित समस्त अधिकारीयों के साथ बैठक की गई। वही अन्य विषयों पर भी डीआईजी चर्चारत रहे।