भोपाल, 03 जुलाई 2018, नेता प्रतिपक्ष श्री अजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सवाल किया है कि फास्ट ट्रैक कोर्ट हर जिले में बनाने की घोषणा तो उन्होंने निर्भया कांड 2012 में हुआ था तब की थी और अब वे सीजेआई को पत्र लिख रहे हैं, क्या प्रदेश में सभी जगह यह कोर्ट स्थापित हो गए हैं। श्री सिंह ने कहा कि बच्चियों और महिलाओं के साथ होने वाले दुष्कर्म जैंसे संवेदनशील मामलों में भी मुख्यमंत्री सिर्फ शिगुफेबाजी करते हैं जो यह बताता है कि घटनाओं पर रोकथाम से ज्यादा उनकी रूचि घटनाओं के समय अपने चेहरे पर लगी कालिख को छुपाना ही होता है।
नेता प्रतिपक्ष श्री अजय सिंह ने हाल ही में मंदसौर सतना और जबलपुर में बच्चियों और महिलाओं के साथ हुए शारीरिक अत्याचार को घिनौना कृत्य बताते हुए कहा कि इन घटनाओं पर गंभीरता के साथ ठोस कदम उठाये जाने की जरूरत है। श्री सिंह ने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने हमेशा प्रदेश में इस तरह की घटनाओं पर राजनीति की और शिगुफेबाजी की। श्री सिंह ने मुख्यमंत्री को याद दिलाया कि उन्होंने 28 फरवरी 2012 को मध्यप्रदेश विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए कहा था कि महिलाओं पर होने वाले अपराधों की सुनवाई के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट गठित किए जाएंगे। वर्ष 2013 में भी 138 फास्ट ट्रैक कोर्ट स्थापित होंगे,यह बात कही थी। उन्होंने यह भी कहा था कि उत्पीड़न के मामले में प्रतिदिन सुनवाई होगी। महिला प्रकरणों की सुनवाई के लिए 52 सत्र और 86 निचली अदालते स्थापित की जाएंगी। मुख्यमंत्री बताएं कि क्या ऐसा वे पिछले 5 साल में कर पाए। श्री सिंह ने कहा कि मंदसौर सतना घटना की कालिख लगते ही मुख्यमंत्री ने अब फिर शिगुफेबाजी की और भारत के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाने की बात कह दी। पिछले चार साल में उन्होंने इस ओर ध्यान क्यों नहीं दिया।
नेता प्रतिपक्ष श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं के साथ उत्पीड़न जैसे संवेदनशील मामलों को गंभीरता से नहीं लिया। पुलिस तंत्र का मनोबल बढ़ाने और उसे मजबूत बनाने की बजाए कमजोर किया। श्री सिंह ने कहा सतना में पीड़ित मासूम बालिका का दस घंटे बाद तब इलाज शुरू किया जब विधायक श्री यादवेंद्र सिंह ने जिला अस्पताल पहुंचकर स्वयं डॉक्टरों से बात की। श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री अपनी कही गई बातों के आधार पर अमल भी करवाएं।
How are you going to know if you’re
There
Hereyou will learn about the hottest applications used by
The proofreading
Creating an outline before writing a research paper will help make sure that a writer does not get
Try to find paper that you believe you can use and make sure
Finally, what are you really going to
Though
However, these writers will charge much https://www.globenewswire.com/news-release/2021/03/24/2198954/0/en/4-Best-Research-Paper-Writing-Services-Top-USA-Paper-Writers-Among-69-Tested-Review-by-Halvorson.html greater than the service supplied by a Research Paper Service.
these online businesses might also be offering cheap term paper, many are not.
format your urgent article? This means you will have to understand the format that’s used at the school.
that it isn’t badly out of date.
overly caught up in the writing.
service is designed to make certain you are writing an essay that fulfills the criteria of quality which have been set from the article writing service.
several school students and others in the world.
are many advantages of using these kinds of term papers.
obtaining a fantastic composing service or not? Look into their qualifications.