होम

INDvsENG : 1000 टेस्ट मैच खेलने वाला पहला देश बनेगा इंग्लैंड

इंग्लैंड जब बुधवार को बर्मिंघम में भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए मैदान में उतरेगा तो इतिहास रचा जाएगा। 141 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में यह पहला मौका होगा जब कोई टीम 1000वां टेस्ट मैच खेलेगी।

इंग्लैंड 1000 टेस्ट मैच खेलने वाला पहला देश बन जाएगा। टेस्ट क्रिकेट इतिहास में इससे पहले कोई भी देश इस जादुई फिगर को हासिल नहीं कर पाया है और जो रूट की टीम इस मैच को जीतकर अपनी खुशी को दोगुनी करना चाहेगी। दूसरी तरफ विराट कोहली के जांबाज इंग्लैंड की पार्टी को बिगाड़ने के इरादे से मोर्चा संभालेंगे।

टेस्ट क्रिकेट इतिहास का पहला मैच मेलबर्न में 15 से 19 मार्च 1877 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था और ऑस्ट्रेलियान ने इस मैच में जीत दर्ज की थी। इस मैच के बाद इंग्लैंड ने तो बहुत ज्यादा मैच खेले, लेकिन इस मामले में ऑस्ट्रेलिया उससे पिछड़ता चला गया। इंग्लैंड ने अभी तक सबसे ज्यादा 999 टेस्ट मैच खेले है। उसने इनमें से 357 मैच जीते जबकि 297 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा। उसके 345 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे। इस तरह उसकी जीत का प्रतिशत 35.73 रहा।