होम

कैंसर से जूझ रहीं सोनाली बाल्ड लुक में दिखीं, फ्रेंडशिप डे पर लिखा ऐसा इमोशनल मैसेज

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे इन दिनों अमेरिका में कैंसर का इलाज करा रही हैं। वो सोशल मीडिया पर इलाज से जुड़ी जानकारी अक्सर साझा करती हैं। लेकिन फ्रेंडशिप डे पर उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिा पर सामने आई है। जिसमें उनके सिर पर बाल नजर नहीं आ रहे हैं। उनके साथ सुजैन खान भी बैठी हैं।

करीब एक महीने पहले सोनाली ने बताया था कि उन्हें हाई-ग्रेड कैंसर है और वो अमेरिका में ईलाज करवा रही हैं। वो वहां से अक्सर सोशल मीडिया पोस्ट भेजती रहती हैं और अब जो उनकी ताज़ा तस्वीर आई है उसमें वो बॉल्ड (सिर पर बाल नहीं) हैं। इस तस्वीर में वो रितिक रोशन के पूर्व पत्नी सुज़ैन और शाहरुख़ खान की फिल्म स्वदेस की हीरोइन गायत्री ओबरॉय के साथ हैं और सभी सम्भवतः मिल्क शेक का लुत्फ़ उठा रहे हैं।

रविवार को फ्रेंडशिप डे के मौके पर सोनाली ने सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को डालने के साथ एक पोस्ट भी लिखी है।

सोनाली लिखती हैं, “ये मैं हूं और आज इस मौके पर मैं बहुत ही ख़ुश हूं। लोग मुझे अजीब कहेंगे, जब-जब मैं ये कहूंगी, लेकिन यही सच है। मैं इस समय हर लम्हे को जी रही हूँ। हर अवसर में ख़ुशी ढूंढ रही हूँ। कुछ दर्द भले पल भी रहे हैं, लेकिन जो मुझे अच्छा लग रहा है वो कर रही हूं। जिनसे प्यार करती हूँ, उनके साथ समय बिता रही हूँ।”

सोनाली ने आगे लिखा है कि,” मैं अपने दोस्तों की शुक्रगुज़ार हूँ जो हमेशा ही मेरी मजबूती का सराहा बने हैं और इस दौर में मेरे साथ मेरी मदद को खड़े हैं। अपने व्यस्त समय में से वो मुझसे मिलते हैं। फोन करते हैं। सन्देश भेजते हैं। ऐसा कभी नहीं होने देते कि मैं खुद को अकेला समझूँ। इस फ्रेंडशिप डे पर सभी दोस्तों का धन्यवाद। असली दोस्ती के लिए शुक्रिया लेडीज़। साथ में उसका भी जो इस तस्वीर में नहीं है।”